हिंदी लोकभारती अंतर्गत मूल्यांकन कक्षा दसवीं नमूना प्रश्नपत्र

 



विभाग 1 (अ )

श्रवण :  ( निम्नलिखित मे से एक )  =  ०५ अंक


विद्यार्थियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुनना, सुने हुए गद्यांश/पाँच वाक्य अथवा दस शब्द / कविता/ ऑडिओ क्लिप  का भलीभाँति आकलन होना और उसके अनुसार लिखना अपेक्षित है।

श्रवण कौशल पर आधारित मूल्यांकन के लिए दिए गए घटकों में से किसी भी एक घटक का मूल्यांकन करना अपेक्षित है।

श्रवण कौशल के लिए निम्नलिखित चार विकल्पों में से एक चुनें।

१) गद्यांश पर आधारित कृति ।

शिक्षकों द्वारा पढ़े गए गद्यांश को सुनकर उस पर आधारित पूछे गए पांच वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर  लिखना ।

      (प्रत्येक उचित उत्तर के लिए एक अंक)


अथवा


२) पाँच वाक्य अथवा दस शब्द सुनकर लिखिए ।

(अ)  वाक्य लेखन ।

         शिक्षक द्वारा बोले गए वाक्य ध्यानपूर्वक सुनना तथा सुंदर और सुवाच्य अक्षरों में लिखना।

         (प्रत्येक उचित वाक्य के लिए १ अंक)    


अथवा 


(ब) शब्द लेखन :

    शिक्षकों द्वारा बोले गए दस शब्द सुंदर और सुवाच्य अक्षरों में लिखना ।

(प्रत्येक उचित शब्द के लिए १/२ अंक)

अथवा


३) कविता सुनकर पूछे गए पाँच प्रश्नों के उत्तरे लिखिए।

  शिक्षक द्वारा पढ़कर सुनाई गई कविता सुनना और पूछे गए प्रश्नों का एक एक वाक्य में उत्तर लिखना ।         (प्रत्येक उचित उत्तर के लिए १ अंक)


अथवा


४) ऑडिओ क्लिप सुनकर पूछे गए पाँच प्रश्नों के उत्तरे लिखिए।

शिक्षक द्वारा पढ़कर सुनाई गई ऑडिओ क्लिप सुनना और पूछे गए प्रश्नों का एक एक वाक्य में उत्तर लिखना ।          (प्रत्येक उचित उत्तर के लिए १ अंक)


विभाग 1  (ब )


भाषण :  ( निम्नलिखित मे से एक )     =  ०५ अंक

आकलन किए हुए विषय के संबंध में अपने विचार व्यक्त करने अथवा स्वमत प्रकट करने को भाषण कौशल कहा जाता है। भाषण कौशल में विद्यार्थियों को सुने हुए तथा पढ़े हुए अनुभव, प्रसंग तथा अपने विचार उचित भाषा में प्रकट करना अपेक्षित है।


भाषा कौशल पर आधारित मूल्यांकन में तीन घटक हैं। इनमें से किसी भी एक घटक का मूल्यांकन करना अपेक्षित है।


भाषा कौशल में  एक पुस्तक के बारे में स्वमत प्रकट करना। या दिए गए  विषय के बारे में मत / विचार प्रकट करना। या पाठ/ कविता के बारे में विचार व्यक्त करना। पाठ्यपुस्तक के किसी गद्य पाठ अथवा कविता के बारे में 8 से 10 पंक्तियों में विचार व्यक्त करना। भाषण कौशल के लिए इन चार विकल्पों में से एक चुनकर मूल्यमापन किया जाए।


१) पुस्तक के बारे में स्वमत प्रकट करना।

अपनी पढ़ी हुई किसी भी एक पुस्तक के बारे में स्वमत प्रकट करना ।



अथवा 

२) विषय के बारे में मत / विचार प्रकट करना ।
दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर विचार प्रकट करना।

अथवा 

३) पाठ/ कविता के बारे में विचार व्यक्त करना । पाठ्यपुस्तक के किसी गद्य पाठ अथवा कविता के बारे में 8 से 10 पंक्तियों में विचार व्यक्त करना



विभाग 2
स्वाध्याय  :    =   10 अंक


साल भर में दो स्वाध्याय पूर्ण करना। (प्रत्येक के लिए 5 अंक।)

(1) एक स्वाध्याय गद्य अथवा पद्म पाठ पर आधारित होना चाहिए। स्वाध्याय में आकलन, शब्द संपदा तथा स्वमत अभिव्यक्ति, सरल अर्थ इत्यादि प्रकार की कृतियाँ अपेक्षित हैं।

(2) दूसरे स्वाध्याय में भाषा अध्ययन (व्याकरण) तथा उपयोजित लेखन पर आधारित कृतियाँ अपेक्षित हैं।

   मौखिक परीक्षा नमुना प्रश्न पत्र  येथे पहा. 



Previous Post Next Post